Breaking

बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

परमा एकादशी



परमा एकादशी





परमा एकादशी



(मल मास कृष्ण एकादशी)






अर्जुन बोले : हे जनार्दन । आप अधिक (लौंद/मल/पुरुषोत्तम) मास के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम तथा उसके व्रत की विधि बतलाइये । इसमें किस देवता की पूजा की जाती है तथा इसके व्रत से क्या फल मिलता है?





श्रीकृष्ण बोले : हे पार्थ ! इस एकादशी का नाम 'परमाहै । इसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मनुष्य को इस लोक में सुख तथा परलोक में मुक्ति मिलती है । भगवान विष्णु की धूपदीपनैवेधपुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए । महर्षियों के साथ इस एकादशी की जो मनोहर कथा काम्पिल्य नगरी में हुई थीकहता हूँ । ध्यानपूर्वक सुनो !





काम्पिल्य नगरी में सुमेधा नाम का अत्यंत धर्मात्मा ब्राह्मण रहता था । उसकी स्त्री अत्यन्त पवित्र तथा पतिव्रता थी  पूर्व के किसी पाप के कारण यह दम्पति अत्यन्त दरिद्र था । उस ब्राह्मण की पत्नी अपने पति की सेवा करती रहती थी तथा अतिथि को अन्न देकर स्वयं भूखी रह जाती थी । एक दिन सुमेधा अपनी पत्नी से बोला: 'हे प्रिये ! गृहस्थी धन के बिना नहीं चलती इसलिए मैं परदेश जाकर कुछ उद्योग करें।





उसकी पत्नी बोली : 'हे प्राणनाथ ! पति अच्छा और बुरा जो कुछ भी कहेपत्नी को वही करना चाहिए । मनुष्य को पूर्वजन्म के कर्मों का फल मिलता है । विधाता ने भाग्य में जो कुछ लिखा हैवह टाले से भी नहीं टलता । हे प्राणनाथ आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहींजो भाग्य में होगावह यहीं मिल जायेगा ।





पत्नी की सलाह मानकर ब्राह्मण परदेश नहीं गया । एक समय कौण्डिन्य मुनि उस जगह आये उन्हें देखकर सुमेधा और उसकी पत्नी ने उन्हें प्रणाम किया और बोले 'आज हम धन्य हए आपके दर्शन से हमारा जीवन सफल हुआ ।मुनि को उन्होंने आसन तथा भोजन दिया ।





भोजन के पश्चात् पतिव्रता बोली : 'हे मुनिवर ! मेरे भाग्य से आप आ गये हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि अब मेरी दरिद्रता शीघ्र ही नष्ट होनेवाली है । आप हमारी दरिद्रता नष्ट करने के लिए उपाय बतायें ।।





इस पर कौण्डिन्य मुनि बोले : 'अधिक मास' (मल मास) की कृष्णपक्ष की परमा एकादशीके व्रत से समस्त पापदुःख और दरिद्रता आदि नष्ट हो जाते हैं जो मनुष्य इस व्रत को करता हैवह धनवान हो जाता है । इस व्रत में कीर्तन भजन आदि सहित रात्रि जागरण करना चाहिए । 





महादेवजी ने कुबेर को इसी व्रत के करने से धनाध्यक्ष बना दिया है।फिर मुनि कौण्डिन्य ने उन्हें 'परमा एकादशीके व्रत की विधि कह सुनायी मुनि बोले: 'हे ब्राह्मणी । इस दिन प्रातः काल नित्यकर्म से निवृत्त होकर विधिपूर्वक पंचरात्रि व्रत आरम्भ करना चाहिए । 





जो मनुष्य पाँच दिन तक निर्जल व्रत करते हैंवे अपने माता पिता और स्त्रीसहित स्वर्गलोक को जाते हैं । हे ब्राह्मणी । तुम अपने पति के साथ इसी व्रत को करो । इससे तुम्हें अवश्य ही सिद्धि और अन्त में स्वर्ग की प्राप्ति होगी ।'





कौण्डिन्य मुनि के कहे अनुसार उन्होंने परमा एकादशीका पाँच दिन तक व्रत किया । व्रत समाप्त होने पर ब्राह्मण की पत्नी ने एक राजकुमार को अपने यहाँ आते हुए देखा । राजकुमार ने ब्रह्माजी की प्रेरणा से उन्हें आजीविका के लिए एक गाँव और एक उत्तम घर जो कि सब वस्तुओं से परिपूर्ण थारहने के लिए दिया । दोनों इस व्रत के प्रभाव से इस लोक में अनन्त सुख भोगकर अन्त में स्वर्गलोक को गये ।





हे पार्थ । जो मनुष्य परमा एकादशी का व्रत करता है. उसे समस्त तीर्थों व यज्ञों आदि का फल मिलता है । जिस प्रकार संसार में चार पैरवालों में गौदेवताओं में इन्द्रराज श्रेष्ठ हैंउसी प्रकार मासों में अधिक मास उत्तम है । इस मास में पंचरात्रि अत्यन्त पुण्य देनेवाली है । इस महीने में 'पद्मिनी एकादशी भी श्रेष्ठ है। उसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्यमय लोकों की प्राप्ति होती है।