देव गुरु बृहस्पति। रोहिणी नक्षत्र में फिर से transfer कर चुके हैं। उसी नक्षत्र में जिसमें जून 2024 को उन्होंने मुक्त किया था और यह जो सिलसिला है यह चलेगा 10 अप्रैल 2025 तक जब भी मार्केट में बहुत बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव आते हैं
stock market में शनि देव जी का और देव गुरु बृहस्पति का बहुत बड़ा रोल रहता है और रही बात Mercury की तो Mercury जभी भी राशि परिवर्तन करते हैं। वक्री मार्गी होते हैं। नक्षत्र बदलते हैं तो उनका financial ,economy ,banking ,trading इन सेक्टर पर काफी प्रभाव पड़ता है। जितनी भी Financial Organizations होती है।
इनके ऊपर प्रभाव पड़ता है। बृहस्पति वक्री हुए हैं और वह भी रोहिणी नक्षत्र में रोहिणी मतलब आप का जल का नक्षत्र और चंद्रमा का सबसे प्रिय नक्षत्र है क्योंकि चंद्रमा की 27 पत्नियां जिनमें की रोशनी को वह सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं और रोहिणी जल के नक्षत्र में देव गुरु बृहस्पति का फिर से वक्र गत होना this is clear indication की कुछ education industry में बहुत बड़े-बड़े घोटाले पकड़े जाएंगे,
जो Already पहले Scams हो चुके हैं। अब उनके execution का समय है। उनके सामने आने का समय है। जल से संबंधित जितनी भी इंडस्ट्री से चाहे वह Medical Industries हो। chemical industries हो। कई ऐसी भी industries होंगी जिन्होंने गलत तरीके से अपनी balance sheet दिखाई हो।
stock market में उनके stock काफी ऊपर गए होंगे और जब reality की बात आएगी अचानक वह पकड़ में आएंगे। अचानक उन companies के stock सभी गिरना शुरू हो जाएंगे और कुछ ऐसी companies बड़ी-बड़ी जो जल से संबंध रखती हैं। और education system से संबंध रखती हैं। और उन्होंने taxation में जो पैसा बचाया होगा क्योंकि कुछ ऐसे Institute होते हैं जो बहुत बड़े level पर। Donation लेते हैं,
tax saving होती है। ऐसी सारी चीजें अभी आपके Scams आपके सामने धीरे धीरे आना शुरू हो जाएंगे और कई लोग ऐसे भी हैं। कुछ companies में जैसे जभी भी कोई एक private Limited company बनती है तो दो director कम से कम चाहिए होते हैं। आप देखिएगा कुछ एक director जिनमें 2 से ज्यादा director से company में dissolution होगा।
company इसका और उन dissolution के कारण उस stock market में crush आएगा। उन companies के अचानक बड़ी-बड़ी companies के share टूटेंगे। सारा सिलसिला इस तरह का दिखाई दे रहा है और सबसे बड़ी बात जिन लोगों ने अपने अभी तक tax pay नहीं किए हैं।
please tax pay कीजिए because Jupiter और यह जो mercury कि अभी mercury भी वक्त गत हुए हैं तो यह क्या होने वाला है। जिन लोगों ने tax pay नहीं किया है उनके ऊपर गाज गिरने वाली है। अचानक कि आप देखेंगे कि tax department का notice , Ed का notice , crime branch के साथ जो भी कोई ऐसा connection जो कुछ बाहुबली भी है,
बच नहीं पाएंगे और यह सिलसिला चलता रहेगा अभी 10th अप्रैल 2025 तक आप देखते रहेगा। बहुत बड़ा transaction market में होने वाला है आज ही यह सिलसिला हुआ। आज ही transaction हुआ।
आज stock गिरने शुरू हो गए, लेकिन crush दिखाई दे रहा है। around 8 से 10 ,12 percent का और correction दिखाई दे रहा है कि यह सिलसिला लंबा चलेगा। 25 नवम्बर को mercury का वक्र गत होना और अभी देव गुरु बृहस्पति का पीछे चले जाना। शनिदेव जी का अचानक मार्गी हो जाना, 18 सितम्बर को चंद्र ग्रहण आना , 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण आना।
यह कोई आम commination नहीं है जो इतने सारे इकट्ठे commination आ चुके हैं। अभी सक्रान्त आने वाली है। कार्ड मास आने वाला है। जो थोड़ा सा crush की तरफ ले कर जा रहे हैं। Gold बढ़ेगा उसमें कोई संदेह नहीं है। so be careful nifty crush होता हुआ साढ़े 18 हजार के आसपास logical ही दिखाई दे रहा है जो ग्रह योग दिखाई दे रहा है। इस के आस पास सपोर्ट रहेगी