रक्षाबन्धन का त्यौहार श्रावण माह के पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है लेकिन अगर उस दिन भद्रा हो तो रक्षाबन्धन के दिन भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है
इस वर्ष जिस समय से पूर्णिमा की तिथि शुरू होती है उस समय से ही भद्रा भी शुरू हो रहा है
यह भद्रा पृथ्वी लोक की भद्रा है इस लिए इसे नजरअंदाज नही किया जा सकता है भद्रा के समय राखी बांधना बहुत ही अशुभ होता है
श्रावण माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि
30 अगस्त 2023
प्रातः 10:58 से प्रातः 07:05 (31 अगस्त)
तक रहेगी
भद्रा का समय 30 अगस्त 2023
भद्रा - प्रातः 10:58 से रात्रि 09:01 तक रहेगा
भद्रा पूँछ - सायं 05:30 से सायं 06:31
भद्रा मुख - सायं 06:31 से रात्रि 08:11
रक्षा बन्धन का शुभ मुहूर्त
30 अगस्त 2023
रात्रि 09:02 से रात्रि 10:58 तक रहेगा
31 अगस्त 2023
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त
प्रातः 05:42 से प्रातः 07:05 तक