Breaking

शनिवार, 29 जनवरी 2022

Aaj Ka Panchang 30 January 2022: रविवार पंचांग से जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त; योग और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 30 January 2022: रविवार पंचांग से जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त; योग और राहुकाल


दिनांक : 30 जनवरी 2022

आज का पंचांग   


सूर्योदय का समय : प्रातः 07:10

सूर्यास्त का समय : सायं 05:59

 

चंद्रोदय का समय : प्रातः 06:29 (31 जनवरी)

चंद्रास्त का समय : दोपहर 03:50


तिथि संवत :-

दिनांक - 30 जनवरी 2022

मास - माघ

पक्ष - कृष्ण पक्ष

तिथि - त्रयोदशी रविवार सायं 05:28 तक रहेगी

अयन -  सूर्य उत्तरायण

ऋतु -  शिशिर ऋतु

विक्रम संवत - 2078

शाके संवत - 1943
 

सूर्यादय कालीन नक्षत्र :-

नक्षत्र - पूर्वाषाढा नक्षत्र रात्रि 12:23 तक रहेगा इसके बाद उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा

योग - हर्षण योग दोपहर 02:16 तक रहेगा इसके बाद वज्र योग रहेगा

करण - वणिज करण सायं 05:28 तक रहेगा इसके बाद विष्टि करण रहेगा

ग्रह विचार :-

सूर्यग्रह - मकर

चंद्रग्रह - धनु 

मंगलग्रह - धनु

बुधग्रह - मकर

गुरूग्रह - कुम्भ

शुक्रग्रह - धनु

शनिग्रह - मकर

राहु - वृषभ

केतु - वृश्चिकराशि में स्थित है

* शुभ समय *

अभिजित मुहूर्त :-

दोपहर 12:13 से दोपहर 12:56 तक  रहेगा

सर्वार्थ सिध्दि योग :-

रात्रि 12:23 से प्रातः 07:10 (31 जनवरी) तक  रहेगा

विजय मुहूर्त :-

दोपहर 02:23 से दोपहर 03:06 तक  रहेगा

गोधूलि मुहूर्त :-

सायं 05:48 से सायं 06:12 तक  रहेगा

निशिता मुहूर्त :-

रात्रि 12:08 से रात्रि 01:01 तक  रहेगा

ब्रह्म मुहूर्त :-

प्रातः 05:24 (31 जनवरी) से प्रातः 06:17 तक  रहेगा


* अशुभ समय * 

राहुकाल :-

सायं 04:38 से सायं 05:59 तक  रहेगा

गुलिक काल :-

दोपहर 03:17 से सायं 04:38 तक  रहेगा

यमगण्ड :-

दोपहर 12:35 से दोपहर 01:56 तक  रहेगा

दूमुहूर्त :-

सायं 04:32 से सायं 05:15 तक  रहेगा

वर्ज्य :-

प्रातः 11:27 से दोपहर 12:53 तक  रहेगा

भद्रा :-

सायं 05:28 से प्रातः 03:53 (31 जनवरी) तक  रहेगा

दिशाशूल :-

पश्चिम दिशा की तरफ रहेगा यदि जरुरी हो तो चॉकलेट खाकर यात्रा कर सकते है

चौघड़िया मुहूर्त :-

दिन का चौघड़िया 

प्रातः 07:10 से 08:31 तक उद्वेग का

प्रातः 08:31 से 09:53 तक चर का

प्रातः 09:53 से 11:14 तक लाभ का

प्रातः 11:14 से 12:35 तक अमृत का

दोपहर 12:35 से 01:56 तक काल का

दोपहर 01:56 से 03:17 तक शुभ का

दोपहर बाद 03:17 से 04:38 तक रोग का

सायं 04:38 से 05:59 तक उद्वेग का चौघड़िया  रहेगा


रात का चौघड़िया

सायं 05:59 से 07:38 तक शुभ का

रात्रि 07:38 से 09:16 तक अमृत का

रात्रि 09:16 से 10:55 तक चर का

रात्रि 10:55 से 12:34 तक रोग का

अधोरात्रि 12:34 से 02:13 तक काल का

रात्रि 02:13 से 03:52 तक लाभ का

प्रातः (कल) 03:52 से 05:31 तक उद्वेग का

प्रातः (कल) 05:31 से 07:10 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा

आज जन्मे बच्चों का नामाक्षर :-  

समय
  पाया  
  नक्षत्र  
  राशि  
जन्माक्षर

02:50 am
से
08:13 am

ताम्र
पूर्वाषाढ़ा
1
चरण
धनुभू

08:14 am
से
01:36 pm

ताम्र
पूर्वाषाढ़ा
2
चरण
धनु
 
01:37 pm 
से
 07:00 pm
 
ताम्र
 पूर्वाषाढ़ा
3
चरण
 धनुफा

07:01 pm 
से
12:23 am

ताम्र
पूर्वाषाढ़ा
4
चरण
धनुढा

12:24 am
से
05:46 am
(31 जनवरी)

ताम्र
उत्तराषाढ़ा
1
चरण
धनुभे


आज विशेष :-

आज हर्षण योग में सोना दान करना शुभ फलदायी होता है रविवार को सूर्य भगवान को जल चढ़ाकर व्रत करें बिना नमक का भोजन करें तो सूर्य जनित दोष दूर होते है आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जल देवता का गंध फल फूल धूप व दीप आदि से पूजन कर व्रत करें तो समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है


* रविवार व्रत की कथा *

पूजा विधि :-

सर्व मनोकानाओ की पूर्ति हेतु रविवार का व्रत श्रेष्ठ है । इस व्रत की विधि इस प्रकार है  प्रातः काल स्नान आदि से निवृत हो स्वच्छ वस्त्र धारण करे। शान्तचित्त होकर परमात्मा का स्मारण करे ! भोजन तथा फलाहार सूर्य के प्रकाश रहते ही कर लेना उचित है । यदि निराहार रहने पर सूर्य छिप जाए तो दूसरे दिन सूर्य उदय होने पर अर्घ्य देने के बाद ही भोजन करे । व्रत के दिन नमकीन तेलयुत्त भोजन कदापि ना करे इस व्रत को करने से मान-सम्मान बढ़ता है तथा शत्रुओ का क्षय होता है आँख की पीड़ा के अतिरित्त अन्य सब पीड़ाये दूर होती है।

कथा प्रारंम्भ :-

एक बुढिया थी । उसका नियम था प्रति रविवार को सवेरे सवेरे ही स्नान आदि कर घर को गौ के गोबर से लीपकर फिर भोजन तैयार कर भगवान को भोग लगा कर स्वयं भोजन करती थी। ऐसा व्रत करने से उसका घर अनेक प्रकार के धन धान्य से पूर्ण था । श्री हरि की कृपा से घर में किसी प्रकार का विघ्न या दु:ख नही था । सब प्रकार से घर मे आनन्द रहता था । 

इस तरह कुछ दिन बीत जाने पर उसकी एक पड़ोसन जिसकी गौ का गोबर वह बुढ़िया लाया करती थी। विचार करने लगी कि यह वृद्धा सर्वदा मेरी गौ का गोबर ले जाती है । इसलिए अपनी गौ को घर के भीतर बांधने लगी। बुढ़िया को गोबर ना मिलने से रविवार के दिन अपने घर को न लीप सकी। इसलिए उसने न तो भोजन बनाया न भगवान को भोग लगाया तथा स्वयं भी भोजन नही किया। 

इस प्रकार उसने निराहार व्रत किया । रात्रि हो गई और वह भूखी सो गई । रात्रि मे भगवान ने उसे स्वप्न दिया और भोजन न बनाने तथा लगाने का कारण पूछा । वृद्धा ने गोबर न मिलने का कारण सुनाया तब भगवान ने कहा कि माता हम तुमको ऐसी गो देते है जिससे सभी इच्छाएं पूर्ण होती है क्योकि तुम हमेशा रविवार को गौ के गोबर से घर को लीपकर भोजन बनाकर मेरा भोग लगाकर खुद भोजन करती हो । इससे मै खुश होकर तमको वरदान देता हूँ। 

निर्धन को धन और बाँझ स्त्रियों को पुत्र देकर दुःखो को दूर करता हूँ तथा अन्त समय मे मोक्ष देता हूँ। स्वप्न मे ऐसा वरदान देकर भगवान तो अन्तर्धान हो गए और वृद्धा को आँख खुली तो वह देखती है कि आंगन में एक अति सुन्दर गौ और बछड़ा बंधे हुए है । वह गाय और बछड़े को देखकर अतीव प्रसन्न हुई और उसको घर के बाहर बांध दिया और वही खाने को चारा डाल दिया। 

जब उसकी पड़ोसन ने बुढ़िया के घर के बाहर एक अति सुन्दर गौ और बछड़ा देखा तो द्वेष के कारण उसका हृदय जल उठा और उसने देखा कि गाय ने सोने का गोबर किया है तो वह उस गाय का गोबर ले गई और अपनी गाय का गोबर उसकी जगह पर रख गई। वह नित्यप्रति ऐसा ही करती रही और सीधे - साधे बुढ़िया को इसकी खबर नहीं होने दी तब सर्वव्यापी ईश्वर ने सोचा कि चालाक पड़ोसन के कर्म से बुढ़िया ठगी जा रही है 

तो ईश्वर ने संध्या के समय अपनी माया से बहुत जोर की आंधी चला दी। बुढ़िया ने अन्धेरो के भय से अपनी गौ को अन्दर बांध लिया। प्रातः काल जब बुढ़िया ने देखा कि गौ ने सोने का गोबर दिया है तो उसके आश्र्चय की सीमा नही रही और वह प्रतिदिन गऊ को घर के भीतर बांधने लगी। उधर पड़ोसन ने देखा की बुढ़िया गऊ को घर के भीतर बांधने लगी है और उसका सोने का गोबर उठाने का दाँव नहीं चलता तो वह ईर्ष्या और डाह से जल उठी और कुछ उपाय न देख पड़ोसन ने उस देश के राजा की सभा मे जाकर कहा महाराज मेरे पड़ोस मे एक वृद्धा के पास ऐसो गउ है 

जो आप जैसे राजाओं के ही योग्य है. वह नित्य सोने का गोबर देती है आप उस सोने से प्रजा का पालन करिए। वह वृद्धा इतने सोने का क्या करेगी । राजा ने यह बात सुन अपने दूतों को वृद्धा के घर से गऊ लाने की आज्ञा दी। वृद्धा प्रातः ईश्वर का भोग लगा भोजन ग्रहण करने ही जा रही थी कि राजा के कर्मचारियो ने गऊ खोल कर ले गए। वृद्धा काफी रोई - चिल्लाई किन्तु कर्मचारियो के समक्ष कोई क्या कहता । 

उस दिन वृद्धा गऊ के वियोग मे भोजन न खा सकी और रात भर रो-रो ईश्वर से गऊ को पुन: पाने के लिए प्रार्थना करती रही । उधर राजा गऊ को देख कर बहुत प्रसन्न हुआ लेकिन सुबह जैसे ही वह उठा सारा महल गोबर से भरा दिखाई देने लगा । राजा यह देख घबरा गया। भगवान ने रात्रि मे राजा को स्वप्न मे कहा कि हे राजा ! गाय को वृद्धा को लौटाने मे ही तेरा भला है उसके रविवार के व्रत से प्रसन्न होकर मैने उसे गाय दी थी । 

प्रातः होने पर राजा ने वृद्धा को बुलाकर बहुत से धन के साथ सम्मान के सहित गऊ और बछड़ा लौटा दिया। उसकी पड़ोसिन को बुलाकर उचित दण्ड दिया। इतना करने के बाद राजा के महल से गन्दगी दूर हुई । उसी दिन से राजा ने नगरवासियो को आदेश दिया कि राज्य को तथा अपनी समस्त मनोकामनाओ की पूति के लिए रविवार का व्रत करो । व्रत करने से नगर के लोग सुखी जीवन व्यतीत करने लगे । कोई भी बीमारी तथा प्रकृति का प्रकोप उस नगर पर नहीं होता था । सारी प्रजा सुख से रहने लगी